170KM रेंज वाली होंडा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Honda E-VO हुई लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Honda E-VO: होंडा कंपनी ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक बाइक E-VO को फाइनली भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक Wuyang-Honda ब्रांड के द्वारा प्रस्तुत की गई है और इसे मूल रूप से चीनी बाजार के लिए डिजाइन किया गया है।

इस बाइक का यूनीक स्टाइल कैफे रेसर जैसा प्रतीत होता है एवं कई सारे आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स भी मिल जाते हैं। अगर आप भी इस लोकप्रिय बाइक के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Honda E-VO
Honda E-VO

Honda E-VO Features And Specifications

Motor – सबसे पहले इस इलेक्ट्रिक बाइक के मोटर की बात करें तो इसमें 15.3kW का इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया है जो अपनी क्षमता के अनुसार काफी अच्छी परफॉर्मेंस निकल सकती हैं।

Top Speed & Range – होंडा की इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड लगभग 120 kmph है और यह 170 km की राइडिंग रेंज निकाल कर देती हैं।

Brakes & Wheels – सबसे लाजवाब बात है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में डुअल-चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम मिल जाता है और प्रीमियम दिखने वाले 16-इंच फ्रंट और 14-इंच रियर व्ही का सेटअप लगाया गया है।

Dimensions – Honda E-VO बाइक का डिजाइन काफी यूनिक और प्रीमियम देखने के लिए मिलेगा साथ ही इसका टोटल कर्ब वेट 156kg रखा गया है एवं इसकी सीट की ऊंचाई 765mm है जिसके साथ लंबी यात्रा भी आरामदायक तरीके से पूरी की जा सकती हैं।

Capacity – इस इलेक्ट्रिक बाइक में दो वेरिएंट मिलते हैं जिसमें 4.1kWh और 6.2kWh बैटरी का विकल्प मिल जाता है आप परफॉर्मेंस के अनुसार किसी भी मॉडल का चयन कर सकते हैं।

Suspension & Chassis – Honda E-VO इलेक्ट्रिक बाइक में फोर्ज्ड एल्यूमिनियम चेसिस लगाया गया है जो हल्का भी है और मजबूत भी साथ में इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और 5-स्टेप एडजस्टेबल ब्रेक हैंडल का सपोर्ट मिलता है।

Honda E-VO Price Details

चीनी मार्केट के अनुसार बात की जाए तो Honda E-VO इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती कीमत 4.1kWh बैटरी वेरिएंट के अनुसार CNY 30,000 होगी जो भारतीय कीमतों में ₹3.56 लाख पहुंच जाती है और इसके टॉप मॉडल 6.2kWh बैटरी वेरिएंट की अपेक्षित कीमत CNY 37,000 होगी जो भारतीय रूपों में ₹4.39 लाख के आंकड़े को पार कर लेती हैं।

ऑटोमोबाइल एक्सपट्र्स के द्वारा बताया जा रहा है कि इस बाइक में कनेक्टिविटी के डुअल TFT डिस्प्ले, नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और फ्रंट व रियर डैश कैम इत्यादि आधुनिक फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है। वर्तमान समय में इस इलेक्ट्रिक बाइक को चीनी मार्केट में लॉन्च किया है हो सकता है आगामी समय में यह भारतीय मार्केट में मिले।

NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top