400km की पावरफुल रेंज के साथ MG M9 की हुई एंट्री – सीधा Mahindra और TATA से होगा मुकालबा, देखें कीमत

MG M9: एमजी कंपनी के द्वारा भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक MPV MG M9 को लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी सिंगल चार्ज में लगभग 400 किलोमीटर की रेंज निकाल कर देती है, और इसका सीधा मुकाबला मार्केट में उपलब्ध Mahindra तथा Tata की इलेक्ट्रिक गाड़ियों से होने वाला है।

दमदार परफॉर्मेंस के साथ MG M9 को एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV के रूप में प्रस्तुत किया गया है। जिसमें कई सारे आधुनिक फीचर्स एवं शानदार परफॉर्मेंस का संयोजन मिलता है। आईए जानते हैं विस्तार से MG M9 Features और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी।

MG M9 Features And Specifications

Power – सर्वप्रथम MG M9 की बेटी परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 90 kWh की बैटरी को लगाया है। जिसके साथ 245 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क कंटिन्यू उत्पन्न कर सकती हैं। साथ में इस इलेक्ट्रिक MPV को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया है। जो आपकी ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती हैं।

Top Speed & Range – MG M9 की टॉप स्पीड 160 kmph तक पहुंच जाती है। और यह सिंगल चार्ज में पूरे 400 किलोमीटर की रेंज निकाल कर दे सकती हैं।

Brakes & Wheels – MG M9 में ABS और EBD के साथ 7 एयरबैग इत्यादि सुरक्षित फीचर्स का लाभ मिलता है। एवं टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) भी शामिल है। जिसके साथ रोड ग्रिप और सुरक्षा सुनिश्चित दोनों ही बेहतर मिलेगी।

Dimensions – भारतीय सड़कों के अनुसार MG M9 की लंबाई 5720mm, चौड़ाई 2000mm, ऊंचाई 1840mm और व्हीलबेस 3200mm रखी गई है। एवं इसका डाइमेंशन्स इतना जबरदस्त है कि यह MPV को और अधिक लंबा और चौड़ा दिखती हैं।

Capacity – MG M9 एक ऑल-इलेक्ट्रिक MPV है जिसमें किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं आएगा इसमें डायरेक्ट 90 kWh की बैटरी को जोड़ा है। जो बिना किसी मेंटेनेंस के 400 किलोमीटर की रेंज निकाल कर देती है। और इसे चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगेगा।

Suspension & Chassis – इसमें मिलने वाले अतिरिक्त सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो MG M9 में वेंटिलेटेड सीट्स, डुअल पैन सनरूफ, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, और तीन-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे हाईटेक प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

MG M9 Price Details

ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट के अनुसार MG M9 का एक्स-शोरूम प्राइस ₹70 लाख से प्रारंभ हो जाती है। एवं इसमें टोटल 4 कलर वेरिएंट मिल जाते हैं। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला मार्केट में उपलब्ध Mahindra XUV.e9 और Tata Avinya जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से होने वाला है।

NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top