Jio Battery + Invert – वर्तमान समय में पावर बैकअप एक महत्वपूर्ण आवश्यकता बन गई है खास करके उन इलाकों में जहां पर मूल रूप से बिजली कटौती होते रहती हैं इसको देखते हुए Jio ने समस्या का एक जबरदस्त समाधान निकाला है और अपना नया Jio Battery + Invert लॉन्च किया है जो नॉनस्टॉप 48 घंटे तक बैटरी बैकअप ऑफर करता है।
जिओ कंपनी की ओर से आने वाला इन्वर्टर बैटरी कॉम्बो न केवल पावर बैकअप में बेहतर है बल्कि इसकी कीमत भी काफी सस्ती रखी गई है केवल 4999 रुपये में मिलने वाला यह प्रोडक्ट 5 साल की वारंटी और फ्री डिलीवरी जैसी महत्वपूर्ण सुविधा ऑफर करता है अगर आप भी इस इनवर्टर बैटरी कोंबो को खरीदना चाहते हैं तो Jio Battery + Invert की सभी महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे विस्तार से बताई गई हैं।

Jio Battery + Invert Features And Specifications
Battery Capacity – Jio Battery + Invert में अधिकतम उच्च परफॉर्मेंस वाली 150Ah की भारी भरकम बैटरी को लगाया गया है जो नॉनस्टॉप 48 घंटे का बैटरी बैकअप ऑफर करने में सक्षम है ध्यान रखिए यह लीड-एसिड टेक्नोलॉजी पर मैन्युफैक्चर की गई है एवं इसे लंबे समय तक टिकाऊ बैकअप के तौर पर उपयोग किया जा सकता है।
Invert Output & Efficiency – जिओ कंपनी की ओर से आने वाले इस इनवर्टर का आउटपुट 900VA है जिसका उपयोग करके आप घर में उपलब्ध सभी होम अप्लायंसेज जैसे पंखा, लाइट, टीवी और छोटे फ्रिज को बड़े आसानी से चला सकते हैं इसका कन्वर्जन एफिशिएंसी तकरीबन 85% देखने के लिए मिलता है।
Backup Duration – Jio Battery + Invert को पूर्ण चार्ज कर लेने के पश्चात यह नॉनस्टॉप 48 घंटे का बैटरी बैकअप ऑफर करने में सक्षम है देखा जाए तो मार्केट में उपलब्ध अतिरिक्त इन्वर्टर्स से अलग और बेहतर बनाता है।
Charging Time – जिओ इनवर्टर बैटरी को चार्ज होने में लगभग 8 घंटे का समय लगता है अगर आपके क्षेत्र में नॉर्मल बिजली कटौती होते रहती है तो इसे खरीदना एक उचित विकल्प होगा।
Dimensions & Weight – नॉर्मल बैटरी इन्वर्टर की तरह ही जिओ इनवर्टर बैटरी का कुल वजन 42 किलोग्राम के आसपास है जिसे आप घर के किसी भी महत्वपूर्ण स्थान पर इंस्टॉल कर सकते हैं इसका साइज 40cm x 20cm x 30cm होने वाला है जो आपके घर में अधिक जगह नहीं लेंगा।
Warranty & Additional Features – अपनी गुणवत्ता और भरोसेमंद को बेहतर बनाने के लिए Jio इस प्रोडक्ट पर 5 साल की वारंटी ऑफर करता है एवं फ्री डिलीवरी के साथ निशुल्क इंस्टॉलेशन की सुविधा दी जा रही है और ध्यान रखें इसमें ओवरचार्ज और शॉर्ट सर्किट से बचाव के लिए कई सारी सुरक्षित फीचर्स मिल जाते हैं।
Jio Battery + Invert Price Details
अगर आप भी जिओ बैट्री इनवर्टर को खरीदना चाहते हैं तो भारतीय मार्केट में Jio Battery + Invert का प्राइस सिर्फ ₹14000 से प्रारंभ हो जाती है लेकिन ₹4999 डाउन पेमेंट जमा करके या फिर बुकिंग राशि भुगतान करके आप इस आर्डर कर सकते हैं बची हुई राशि हर महीने ₹2000 की मंथली इंस्टॉलमेंट के माध्यम से भुगतान की जा सकती हैं।
दमदार कैमरा और गगनचुंबी रैम के साथ आया Nokia N73 5G स्मार्टफोन, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज में