GPS ट्रैकर वाला रॉयल Bajaj इलेक्ट्रिक स्कूटर…! मिलेगा सिर्फ 2299 की मासिक EMI पर – देगा 250km रेंज + 5 वर्ष वारंटी

Bajaj Chetak EV – नए वर्ष के साथ बजाज कंपनी के द्वारा अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak EV – को लेटेस्ट GPS ट्रैकिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल एवं स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ अपडेट कर दिया है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर की इंप्रूवमेंट रेंज निकाल कर देता है।

अगर आप फाइनेंस प्लान के साथ कोई बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जानकारी के लिए बता दे कंपनी के द्वारा इसकी बैटरी पर 5 साल की लंबी वारंटी दी जा रही है और एकमात्र ₹2299/माह की किश्त पर इस स्कूटर को खरीद सकते हैं।

Bajaj Chetak EV Features And Specifications

Battery & Motor – बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को संचालित करने के लिए इसमें 4.08kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है यह 4.2kW (5.6bhp) की पावर और 42Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकती है स्कूटर में Eco और Sport दो राइडिंग मोड मिल जाएंगे।

Top Speed & Range – Bajaj Chetak EV की मैक्सिमम स्पीड किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है जबकि है इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकता है यह IDC टेस्ट कंडीशन के अनुसार बताई गई है।

Brakes & Wheels – Bajaj Chetak EV में फ्रंट डिस्क ब्रेक (220mm) और रियर ड्रम ब्रेक (130mm) का सपोर्ट मिल जाता है स्कूटर की खास बात है कि इसमें रेजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी लगाया गया है जो ब्रेक लगाने पर इसकी बैटरी को चार्ज करने का कार्य करता है।

Dimensions – भारतीय सड़कों के अनुसार इस स्कूटर का व्हीलबेस 1,310mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm, और केरब वेट 132kg रखा गया है एवं 12 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ यह स्कूटर काफी प्रीमियम नजर आता है।

Suspension & Storage – बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कनेक्टिविटी के कई सारे प्रीमियम फीचर्स देखने के लिए मिल जायेगे वहीं इसमें फ्रंट में सिंगल साइडेड ट्रेलिंग लिंक सस्पेंशन और रियर में गैस-स्ट्रट सस्पेंशन लगे हुए मिलते हैं।

Bajaj Chetak EV Price Details

भारतीय टू व्हीलर इलेक्ट्रिक मार्केट में बजाज चेतक EV स्कूटर का एक्स-शोरूम प्राइस 95,998 रुपए रखा गया है इसके अलावा आरटीओ चार्ज लगभग 7,000 रुपए और इंश्योरेंस चार्ज करीब 6,500 रुपए का खर्च आता है और दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 1,09,500 रुपए तक पहुंच जाती हैं।

अगर आपको बजट कम है तो फाइनेंस प्लान के साथ केवल ₹30000 की न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करके इसे घर ला सकते हैं इसके पश्चात बची हुई राशि 9% इंटरेस्ट रेट पर ऑफर की जाती है और ₹2299/माह मंथली इंस्टॉलमेंट का भुगतान करके आप इसे अपना बना सकते हैं।

NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top