Royal Enfield Hunter 350 लॉन्च: 349cc इंजन के साथ मिलेगी 36.2kmpl की माइलेज, जानें कीमत और फीचर्स

Royal Enfield Hunter 350 – रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक हंटर 350 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है यह बाइक अपने क्लासिक डिजाइन और हाईटेक फीचर्स के चलते युवाओं को काफी पसंद आ रही है हंटर 350 बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट और ट्रिपल ब्लैक कलर जैसे कई सारे विकल्प देखने के लिए मिल जाएंगे।

अगर आप भी अपने लिए एक क्लासिक डिजाइन वाली नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो केवल 1.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आप इस बाइक को घर ले जा सकते हैं इसमें रेबल ब्लू, डार्ट ब्लू, ट्रिपल ब्लैक, डार्ट ग्रे जैसे आकर्षक कलर वेरिएंट भी दिए गए हैं।

Royal Enfield Hunter 350 Features And Specifications

Engine – रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक में 349cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है यह इंजन अपनी क्षमता के अनुसार 5250 RPM पर 20.2 Nm टॉर्क और 6100 RPM पर 20.2 bhp पावर कंटीन्यूअस प्रोड्यूस कर सकता है।

Top Speed & Mileage – हंटर 350 बाइक आसानी से 114 kmph की टॉप स्पीड को पकड़ सकती हैं और कंपनी क्लेम करती है कि यह बाइक लगभग 36.2 kmpl का माइलेज निकाल कर देने में सक्षम है।

Brakes & Wheels – इस बाइक के फ्रंट वाली साइड में 300mm डिस्क ब्रेक और रियर में 270mm डिस्क ब्रेक लगाया गया है एवं यह ड्यूल-चैनल ABS को भी सपोर्ट करती है और इसका फ्रंट व्हील 17-इंच और रियर व्हील 17-इंच का मिलता है।

Dimensions – भारतीय सड़कों के अनुसार हंटर 350 बाइक का डाइमेंशन कुछ इस प्रकार होगा जिसमें लंबाई 2055mm, चौड़ाई 800mm और ऊंचाई 1055mm है इसका व्हीलबेस 1370mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 150mm रखा गया है।

Fuel Capacity – रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक को आप आसानी से लंबी यात्रा के लिए उपयोग कर सकते हैं कंपनी ने इस बाइक में 13 लीटर की बड़ी फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी है।

Suspension & Chassis – हंटर 350 में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन लगाया गया है जो कि इस बाइक को भारतीय मार्केट की कच्ची और पक्की सड़कों पर अच्छी स्टेबिलिटी देने का कार्य करती हैं।

Royal Enfield Hunter 350 Price Details

अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बताते चलें Royal Enfield Hunter 350 की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये से प्रारंभ हो जाती है और इसमें अतिरिक्त आरटीओ चार्ज 15,000 रुपये, इंश्योरेंस 8,000 रुपये और अन्य चार्जेस 5,000 रुपये के साथ इसका ऑन-रोड प्राइस 1.78 लाख रुपये तक पहुंच जाता है।

NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top