Hero Glamour Xtec 2025: नई बाइक लॉन्च, LCD डिस्प्ले के साथ 72KMPL की माइलेज और 95 km/h स्पीड के साथ न्यू फीचर्स

Hero Glamour Xtec 2025: हीरो मोटोकॉर्प ने 2025 में अपनी लोकप्रिय और दमदार कम्यूटर बाइक Glamour Xtec को नए अपडेटेड वर्जन के साथ फाइनली मार्केट में लॉन्च कर दिया है। हीरो की यह बाइक अब पहले से भी ज्यादा स्मार्ट स्टाइलिश और टेक्नोलॉजी से लैस हो गई है। Hero Glamour Xtec 2025 के साथ फुली डिजिटल LCD डिस्प्ले दिया जाता है।

इसके अलावा बाइक में अब से E20 फ्यूल और OBD2B नॉर्म्स इंजन मिलने वाला है और यह बाइक लगभग 72KMPL तक सर्टिफाइड माइलेज निकाल कर देगी। अगर आप भी Hero Glamour Xtec बाइक के नया अवतार को खरीदना चाहते हैं तो इसके सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारियां नीचे डिटेल्स में दी गई हैं।

Hero Glamour Xtec 2025

Hero Glamour Xtec 2025 इंजन और परफॉर्मेंस

Hero Glamour Xtec 2025 बाइक को पावर देने के लिए 124.7cc का सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है यह इंजन अपनी क्षमता के अनुसार 7500 RPM पर 10.72 bhp की पावर और 6000 RPM पर 10.6 Nm का टॉर्क कंटीन्यूअस जनरेट कर सकता है इसके इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ i3S (Idle Stop-Start System) और ऑटो सेल टेक्नोलॉजी दी गई है। यह बाइक लगभग 77 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।

Hero Glamour Xtec 2025 कनेक्टिविटी फीचर्स

Hero Glamour Xtec 2025 बाइक का सबसे बड़ा आकर्षण केंद्र इसके फीचर्स है इसमें डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा हुआ मिल जाता है जिसके साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और SMS अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, गियर पोजिशन इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज और USB चार्जिंग पोर्ट जैसी खूबियां भी शामिल है इसके अलावा बैंक एंगल सेंसर का सपोर्ट मिलेगा इसके उपयोग से गिरने की स्थिति में यह बाइक ऑटोमेटेकली इंजन को ऑफ कर देती हैं।

Hero Glamour Xtec 2025 प्रीमियम डिजाइन

Hero Glamour Xtec 2025 बाइक के डिजाइन की बात करें तो यह पहले से भी ज्यादा आकर्षक हो गया है इसमें मैट फिनिश कलर ऑप्शन, 3D ब्रांडिंग और सिल्वर रिम टेप्स दिए जाते हैं साथ ही टैंक मस्कुलर किया गया है और अलॉय व्हील्स भी लगे हुए मिल जाते हैं जो इस बाइक को स्पोर्टी अपील देते हैं। इसके अलावा LED हेडलाइट्स और DRLs मिलेंगे जो रात्रि में काफी अच्छी विजिबिलिटी निकाल कर देते हैं।

Hero Glamour Xtec 2025 सस्पेंशन और ब्रेकिंग

Hero Glamour Xtec 2025 में आगे की तरफ 30mm टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर का उपयोग किया गया है जो भारतीय मार्केट की कच्ची और पक्की सड़कों पर भी अच्छी परफॉर्मेंस देता है वही इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके साथ दो वेरिएंट मिलने वाले हैं एक में ड्रम ब्रेक और दूसरे में फ्रंट डिस्क ब्रेक का विकल्प का सपोर्ट दिया गया है इसमें डिस्क ब्रेक वेरिएंट में आगे की तरफ 240mm का डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130mm का ड्रम ब्रेक मौजूद है साथ ही कंपनी ड्रम वेरिएंट में दोनों पहियों में 130mm ड्रम ब्रेक दे रही है।

Hero Glamour Xtec 2025 इतनी कीमत में

Hero Glamour Xtec 2025 बाइक को भारतीय मार्केट में 4 कलर वेरिएंट के साथ लांच किया गया है जिसमें मुख्यतः Candy Blazing Red, Metallic Nexus Blue, Glossy Black और Grey Blue Stripe शामिल है अगर आप भी इस बाइक को लेना चाहते हैं तो यह दो वेरिएंट ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक के साथ मिल जाएगी जिसमें एक्स-शोरूम कीमत ₹90,099 से प्रारंभ होती है और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत ₹94,871 तक पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़े:

24 टका खरा फीचर्स वाला Vivo का घातक 5G फोन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 256GB स्टोरेज तथा 5000mAh बैटरी का सपोर्ट

पैन कार्ड धारकों के लिए बुरी खबर! PAN से जुड़ी ये गलती अब पड़ सकती है ₹10,000 में भारी, तुरंत चेक करें PAN Aadhaar Linking Deadline

सिर्फ 10 मिनट में फुल चार्ज, ₹4999 में Motorola का 180MP कैमरा और 6800mAh बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन मिलेगा 47W फ़ास्ट चार्ज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top