Bajaj Qute Car – टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बजाज ने हाल ही में अपनी Bajaj Qute कार को लांच किया है जो कि भविष्य में मिडिल क्लास परिवारों को बेहद राहत देगी अपने कंपैक्ट डिजाइन और शानदार माइलेज भी चलते आज के समय पर यह कार बेहद चर्चा का विषय बनी हुई है केवल ₹100000 की शुरुआती कीमत के साथ अब इस कार को अपना बना सकते हैं।
Bajaj Qute Car में लगभग 33 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज और 216.6cc का इंजन देखने के लिए मिल जाता है इसके अलावा यह गाड़ी आसानी से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड को पकड़ सकती है आईए जानते हैं इस गाड़ी की पूरी जानकारी विस्तार से बने रहे इस आर्टिकल के अंत तक।

Bajaj Qute Features And Specifications
Engine – सबसे पहले इसके इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो Bajaj Qute कार में 216.6cc का इंजन दिया गया है यह इंजन अपनी क्षमता के अनुसार 10.83 bhp की पावर और 16.1 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
Top Speed & Range – बजाज की यह गाड़ी आसानी से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड को पकड़ सकती है और कंपनी के अनुसार लगभग 33 किलोमीटर प्रति लीटर का सर्टिफाइड माइलेज निकाल कर देने में सक्षम है।
Brakes & Wheels – बात की जाए इसकी सुरक्षा की तो इस कार में ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है इसके अलावा, इसमें 12-इंच के स्टील व्हील्स मिल जाते हैं जो इस गाड़ी को प्रीमियम लुक ऑफर करते हैं।
Dimensions – भारतीय सड़क पर उपलब्ध ब्रेकर्स के अनुसार Bajaj Qute कार की लंबाई 2752mm, चौड़ाई 1312mm, ऊंचाई 1652mm और व्हीलबेस 1925mm रखी गई है जो इसे बिना किसी समस्या के सभी चुनौतियों को पार करने में सक्षम बनाती हैं।
Fuel Capacity – Bajaj Qute कार का फ्यूल टैंक 8 लीटर का दिया गया है यानी एक बार टैंक फूल करके आप लंबे समय तक इसका उपयोग कर पाएंगे।
Suspension & Chassis – स्टेबिलिटी को बेहतरीन बनाने के लिए इस कार में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और हाइड्रोलिक रियर सस्पेंशन सेटअप लगाया गया है इसके साथ राइडिंग का एक्सपीरियंस बेहद शानदार हो जाता है।
Bajaj Qute Price Details
वर्तमान समय में Bajaj Qute कार का एक्स-शोरूम प्राइस ₹2.64 लाख से ₹2.84 लाख तक पहुंच जाती हैं लेकिन कुछ राज्यों में यह फोर व्हीलर आसानी से ₹100000 की शुरुआती कीमत के साथ डाउन पेमेंट के माध्यम से खरीदी जा रही है और इसमें आरटीओ चार्ज और इंश्योरेंस जोड़ने के बाद इसका ऑन-रोड प्राइस अलग हो सकता है इसलिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसकी अधिक जानकारी प्राप्त करें।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।